Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस पर लगाये आरोप, दी तहरीर।


कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस पर लगाये आरोप, दी तहरीर

आज शुक्रवार गाजियाबाद यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अकबर चौधरी ने गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन पत्र दिया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उन पर थाना टीला मोड के अंतर्गत एक चौकी इंचार्ज एवं सिपाही के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।


कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस पर लगाये आरोप, दी तहरीर

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अकबर चौधरी ने गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उन पर थाना टीला मोड चौकी के अंतर्गत एक चौकी इंचार्ज एवं सिपाही द्वारा क्रिमिनल लोगों के साथ नाम जोड़कर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया अगर इन लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त से सख्त कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज नहीं की गई तो वह गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आकर आत्मदाह करेंगे। 


उन्होंने बताया की एक चौकी इंचार्ज एवं उसी चौकी के सिपाही कहते है कि अगर तुमने यहां की जनता से हमें हफ्ता वसूली नहीं करवाई तो तुम्हारे खिलाफ और भी गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख कर तुम्हें जेल भेजने का काम करेंगे इस मौके पर उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव चौधरी मुस्तकिम ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, एसटीएससी जिला अध्यक्ष रवि चौधरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष यामिन मलिक, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष सानू सेैफी, पार्षद विकास खारी, युवा नेता अमित यादव, महानगर सचिव वैभव चोपड़ा एवं अन्य कांग्रेसी लोग मौजूद रहे।

close