![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
जनपद में रेलवे आवास सैन कॉलोनी स्थित एक मकान में घुसकर बदमाशों ने महिला को बेहोश कर महज चंद मिनटो में लाखों की लूट को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची विजय नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पूरा मामला संदिग्ध पाया गया है।
नरेंद्र कुमार जोकि पीड़ित है, उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने बड़े बेटे के साथ सोमवार की सुबह अलीगढ़ जा रहे थे। वहीं उनका छोटा बेटा अपनी बहन के घर छपरौला जा रहा था। घर में उनकी पुत्रवधु अकेले रह गई थी। वह खुद ट्रेन में बैठने के बाद अपनी पुत्रवधु को फोन करने लगे, लेकिन किसी ने उसका फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी को फोन कर बहु से बात कराने को कहा। उनकी पड़ोसन घर में पहुंची तो सारा सामान बिखरा हुआ था और उनकी बहु बेहोश पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बहु ने होश में आने के बाद बताया कि उनके जाते ही दो युवक उनके घर आए और पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही वह पानी लाने के लिए पीछे मुड़ी, उनके साथ ही आरोपी अंदर दाखिल हो गए और दरवाजा बंद कर उन्हें जबरन कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी घर के आलमारी और अटैची से लाखों के जेवरात और करीब ढाई लाख की नगदी लेकर फरार हो गए।
अभय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी प्रथम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वारदात के संबंध में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही मामला खुल जाएगा।
