Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

वन नेशन वन राशनकार्ड " योजना लागू - जिला पूर्ति अधिकारी 


वन नेशन वन राशनकार्ड " योजना लागू - जिला पूर्ति अधिकारी

जनपद में निवासित प्रवासी मजदूर अपने राशनकार्ड से वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत जनपद के किसी भी उचित दर दुकान से अपना अनुमन्य राशन प्राप्त कर सकते हैं - डॉ सीमा जिला पूर्ति अधिकारी।


डॉ सीमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अपर आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा निर्देशित किया है कि प्रदेश में “ वन नेशन वन राशनकार्ड " योजना लागू है, जिसके अन्तर्गत विशेष तौर पर प्रवासी मजदूरों को यह सुविधा मिलती है कि वे अपने राशनकार्ड पर प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से अपना अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। 


इस योजना का वृहद लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत निर्देश दिये गये हैं। जनपद में निवासित प्रवासी मजदूर अपने राशनकार्ड से जनपद के किसी भी उचित दर दुकान से अपना अनुमन्य राशन प्राप्त कर सकते हैं। पोर्टेबिलिटी में समस्त खाद्यान्न का ट्रांजेक्शन एक ही बार में होगा। 


प्रवासी मजदूर को राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि उसके राशनकार्ड में मुखिया / समस्त सदस्यों के आधार संख्या की सीडिंग अवश्य हो।  


जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रवासी मजदूरों को आह्वान करते हुए कहा है कि जिनके राशनकार्ड से उनके आधारकार्ड की सीडिंग नहीं हुई है वह तत्काल जिला पूर्ति कार्यालय या अपनी तहसील के आपूर्ति कार्यालय में उपस्थित होकर अपने राशनकार्ड से आधार कार्ड की सीडिंग अवश्य करा लें, जिससे कि वह जनपद या प्रदेश की किसी भी उचित दर दुकान से राशन प्राप्त करे सके।

close