Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

चेकिंग करने आई विधुत विभाग की टीम से मारपीट, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार।


चेकिंग को आई टीम से की हाथापाई, मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार।

आज सुबह 7:00 बजे विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उपभोक्ता द्वारा संविदा कर्मी के साथ मारपीट की गई। मामले में जेई की ओर से मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है।


आज शुक्रवार सुबह 7:00 बजे नाईपुरा बिजली घर के जेई राजवीर सिंह अपने एसडीओ, टीजी II, संविदा कर्मियों के साथ अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों पर प्रेम नगर व नाईपुरा में चेकिंग अभियान चला रहे थे। जिस दौरान उपभोक्ता तौहीद का दरवाजा काफी देर तक खटखटाने पर ना खुलने के कारण संविदा कर्मी हैदर ने पड़ोसी की छत पर चढ़ देखा कि तौहीद दूसरे की सर्विस केबल पर लगे कट से विधुत चोरी करने वाले केबल को खींच रहा है। इसी दौरान तौहीद ने अपने साथियों को बुलाकर संविदा कर्मी हैदर के साथ मार पिटाई कर दी और उसका फोन छीन लिया। 


इसके बाद ही तोहिद एवं उसके साथियों ने विद्युत चेकिंग के लिए आई टीम के साथ हाथापाई की। जिसकी तहरीर अवर अभियंता राजवीर ने कोतवाली पुलिस को दे दी है।


कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में 9 लोगो के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर मौके से 5 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अन्य 4 को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


close