सर्व धर्म संगम सेवा समिति के बढ़ते कदम समिति ने वकील कुणाल जैन को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया।
यह भी पढ़े:-लोनी में शराब बांट कर वोटरों को रिझा रहे है पंचयात के कुछ भावी प्रत्याशी
गाजियाबाद आज सर्व धर्म संगम सेवा समिति के कार्यालय पर मीटिंग की गई जिसमें कुछ जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और साथ में वकील कुणाल जैन को नियुक्ति पत्र देकर राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई।
दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के वकील कुणाल जैन जिला बागपत के रहने वाले है। आज कार्यालय पर मीटिंग के बाद अध्यक्ष द्वारा एडवोकेट कुणाल जैन को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
वकील कुणाल जैन साहब ने आश्वासन देते हुए कहा कि समिति की विचार धारा को आगे बढ़ाने के जो भी होगा जरूर वो किया जाएगा और ऑटो चालकों के पूरी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा ओर बागपत में कहीं भी ऑटो चालकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। ऑटो चालकों के साथ होने वाले उत्पीड़न को रोकने की पूरी कोशिश कीं जायगी।
सर्व धर्म संगम सेवा समिति अध्यक्ष शानू खान जी ने बताया की हमारे मित्र वकील कुणाल जैन काफी समय से हमारे संपर्क में हैं। आज कार्यालय पर मीटिंग में सभी साथियों की सहमति के बाद वकील कुणाल जैन को सर्व धर्म संगम सेवा समिति का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। हम उम्मीद करते हैं जब भी समिति को कानूनी सलाह की आवश्यकता होगी तो वकील कुणाल जैन अपनी ज़िम्मेदारी पर खरे उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे।
इस दौरान मौके पर अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, कोषाध्यक्ष शद्दन सिद्दीकी, उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सखावत अंसारी, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी, सचिव लुकमान खान, सचिव आसिफ खान, कार्यालय मंत्री जावेद मलिक, दिलशाद मलिक, वाजिद मलिक, मेहराज भाई, आदि मौजूद रहे।

