Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के कार्यालय पर मनाया गया "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह"


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के कार्यालय पर मनाया गया "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह"

गाज़ियाबाद : "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" चल रहे 21 जनवरी से 17 फरवरी 2021 को लेकर ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के कार्यालय पर ऑटो चालकों को एकत्र कर प्रोग्राम किया गया जिसमें संभागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन सीनियर एआरटीओ राकेंद्र कुमार सिंह, एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह जी और यातायात निरीक्षक रमेश सिंह चौहान जी मोजूद रहे ओर ऑटो चालकों को जागरूक कर यातायात के नियमों के बारे में बताया। लोनी के यातायात निरीक्षक रमेश सिंह चौहान ने ऑटो चालकों को जागरूक कर बताया कि गाड़ी चलाते समय सभी डॉक्युमेंट्स साथ रखना अनिवार्य है।

एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह जी ने प्रोग्राम में मोजूद सभी ऑटो चालक व अन्य मोजूद लोगो को शपथ दिलाई कि ---

हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे।

हम बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए किसी वाहन का संचालन नहीं करेंगे।

हम बिना हेलमेट के मोटर साइकिल/स्कूटर नहीं चलाएंगे।

हम वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे तथा अन्य को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे।

हम वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकल यात्रियों को सम्मान प्रदान करेंगे।

हम खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नहीं करेंगे।

हम कभी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नहीं करेंगे।

हम वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे।

हम वाहनों पर स्टंट नहीं करेंगे।

तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे  और दूसरे वाहन चालकों को भी जागरूक करेंगे।

ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के कार्यालय पर मनाया गया "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह"


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, कोषाध्यक्ष शद्दन सिद्दीकी, उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज, उपाध्यक्ष मोहम्मद शावेज़, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद सखावत अंसारी, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, सचिव लुकमान खान, सचिव आरिफ मलिक, कार्यालय मंत्री जावेद मलिक, कार्यालय संयुक्त मंत्री दिलशाद मलिक, कार्यकरिणी वाजिद मलिक,कार्यकरिणी सदस्य सोनू कुरेशी, कार्यकरिणी सदस्य इरफान रंग्रेज, कार्यकरिणी सदस्य मेहराज खान, इंद्रा पुरम के संयुक्त प्रधान रूप सिंह, संयुक्त प्रधान विवेक सिंह राठौर और सैकड़ों ऑटो चालक उपस्थित रहे।

close