लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक इलाके में पुलिस ने नकली किताब बनाने वाली कंपनी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 50 हज़ार से अधिक मात्रा में पुलिस ने नकली किताबें बरामद कीं। बरामद किताबो की कीमत बाजार में लगभग 3-4 करोड़ है।
ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक इलाके के प्लॉट नंबर ड़ी-15 में स्थित ए टू जेड प्रिंटिंग प्रेस, जिसको गुल मोहम्मद आरिफ मलिक ने कुरान शरीफ की छपाई के लिए फिरोज से अनुबंध पर ली थी। स्पेक्ट्रम, मेगरोहिल और ओरियंट ब्लैक स्वान नामक कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने ये कारवाई की थी। कंपटीशन की विभिन्न ब्रांड की नकली पुस्तकें बिना किसी वैध लाइसेंस के छापे जा रही थी। पुलिस ने कंपनी सील कर नकली किताब बनाने वाली प्रिंटिंग प्रेस चालक गुल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
एस पी ग्रामीण ने बताया कि ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के प्लाट ड़ी 15 में ए टू जेड प्रिंटिंग प्रेस में कुरान शरीफ की छपाई के लिए गुल मोहम्मद आरिफ मलिक ने कुरान शरीफ की छपाई के लिए फिरोज से अनुबंध पर ली थी। यहाँ उसके अलावा विभिन्न ब्रांडों की भारी मात्रा में नकली पुस्तकें भी बरामद हुई। बरामद किताबों की कीमत करीब चार करोड़ बताई जा रही है। इन किताबो को ऑनलाइन कम कीमतों में बेचा जाता था। ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने कंपनी सील कर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

