Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


धर्मेंद्र त्यागी ने किया हेल्थ क्लब का उद्घाटन

रविवार को राजमल पहलवान मार्केट राजीव गार्डन 100 फुटा रोड दो नंबर त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने हेल्थ क्लब का किया उद्घाटन

धर्मेंद्र त्यागी ने किया हेल्थ क्लब का उद्घाटन

यह भी पढ़े:-जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से ईश्वर मावी ने अपनी पुत्रवधू अंशु मावी की प्रत्याशी के तौर पर घोषणा की

अध्यक्ष ने कहा हेल्थ क्लब के संचालक जीतू सेन को बधाई देते हैं स्वस्थ शरीर ही कर सकता है, स्वस्थ समाज का निर्माण बहुत ही तकनीकी और मशीनों के द्वारा आज धर्मेंद्र त्यागी ने जिम का लाभ उठाकर लोगों को प्रेरित युवाओं को हेल्थ की तरफ ले जाकर उन्हें स्वस्थ और फिट रहने के लिए हेल्थ क्लब खोला है। यह बहुत अच्छी शुरुआत है, आगे बढ़े और जो युवा नशे की लत में पड़ चुके हैं, उन्हें मौका मिलेगा। अपने स्वास्थ्य को और अपनी फिटनेस को ठीक रखने के लिए यह बहुत ही अच्छा सराहनीय पहल की है। युवा ही देश का भविष्य है। जब युवा शिक्षा हेल्थ खेल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे तो देश तरक्की करेगा हमारा देश युवा प्रगतिशील है। युवाओं की सोच अच्छी होगी तो वह अपनी मंजिल तक अपना लक्ष हासिल कर सकते हैं। इंसान के पास स्वस्थ शरीर निरोगी काया होगी। हमारा देश विश्व गुरु की ओर अग्रसर है और जरूर विश्व गुरु बनेगा।


इस मौके पर राजमल पहलवान, मास्टर फतेह सिंह, रामबीर पांचाल, महावीर सिंह दरोगा, किरण पाल चौधरी, राजीव, संजीव, जीतू सेन पूर्व सभासद, धर्मवीर सैन, महिपाल बंसल, हपीज खान, विनय गुज्जर, पूर्व सभासद अमरेश कुमार, सैकड़ों युवा और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



close