Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से ईश्वर मावी ने अपनी पुत्रवधू की प्रत्याशी के तौर पर घोषणा की

जिला पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, उसी तरह से प्रत्याशियों की संख्या में बढ़ोतरी शरू हो रही है। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद के लोनी वार्ड नंबर 13 से प्रबल दावेदार के तौर पर ईश्वर मावी ने भी अपनी पुत्रवधू अंशु मावी को चुनाव लड़ाने की घोषणा। ग्राम अगरौला में की पंचायत। पहले ही दिन भावुक हुए ईश्वर मावी ने बताया लंबा संघर्ष।

Follow us on Google News


लोनी के वार्ड नंबर 13 जिला पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी अंशु मावी का वार्ड 13 में आने वाले गांव अगरौला में जोरदार स्वागत हुआ, जन सैलाब देखने को मिला। अंशु मावी भाजपा नेता ईश्वर मावी गांव टीला शाहबाजपुर की पुत्र वधू है। ईश्वर मावी की पहचान साफ-सुथरी छवि में होती रही है।


अंशु मावी गांव अगरौला की बेटी है। जिला पंचायत प्रत्याशी के तौर पर अंशु मावी के नाम की प्रबल दावेदारी होने से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। सभी ग्रामवासियों ने ग्राम अगरौला से एकतरफा समर्थन देने का आवाह्न किया।


इस दौरान मुख्य रूप से वर्तमान प्रधान राजकुमार, पूर्व प्रधान बबली तंवर, रविंदर प्रधान, धर्म बंसल, ईश्वर मास्टर, चौo धनपाल सिंह, हेमचंद बंसल, सहित गांव के सभी व्यक्ति मौजूद रहे।

close