भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने रविवार को राम कथा में पहुंचकर हवन यज्ञ आहुति डालकर क्षेत्र की खुशहाली और लोगों में भाईचारा बना रहे। आज आदमी इतना व्यस्त है उसके पास दो वक्त का समय जिस प्रभु ने हमें जीवन दिया उसके लिए नहीं है। इसीलिए इंसान दुखी है। सर्वे सुखन तू सर्वे भवंतु अपनी प्रार्थना श्री राम के चरणों में रखी, श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर आरती करने के उपरांत 21 कन्याओं को भोजन करा कर वस्त्र और दक्षिणा दी।
यह भी पढ़े:-जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से ईश्वर मावी ने अपनी पुत्रवधू अंशु मावी की प्रत्याशी के तौर पर घोषणा की
उसके बाद श्री राम कथा वाचक पांच ब्राह्मणों को अंग वस्त्र और प्रसाद कर दी दक्षिणा साथ ही लिया आशीर्वाद।
आयोजन करता भोपाल भगतजी ने भी अपना आशीर्वाद देते हुए कहा निरंतर आप समाज और जनहित में कार्य करते रहते हैं भगवान श्री राम के आशीर्वाद के साथ हम सब का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है
इस मौके पर मुख्य रूप से भोपाल भगत जी राहुल जांगिड़ रानी मास्टर शिवकुमार पिंटू शर्मा गीता बबीता रानी सुशीला आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

