लोनी में हकीकतपुर खुदा बास के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी में प्रधान पद के उम्मीदवार राहुल प्रधान ने की जनसभा। हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने राहुल प्रधान को सर्वसमाज की तरफ से पगड़ी पहना स्वागत करते हुए पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
बुधवार को प्रधान पद के उम्मीदवार राहुल प्रधान में सुधीर एनक्लेव कॉलोनी में की जनसभा जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जोरदार स्वागत किया सभी ने कहां कि हम राहुल प्रधान को दोबारा प्रधान पद पर देखना चाहते हैं उन्होंने दोनों हाथ उठाकर राहुल प्रधान को समर्थन देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें:-वार्ड 14 के कद्दावर प्रत्याशी विनोद बिन्नी के पक्ष में हुआ विशाल जनसभा का आयोजन।
कॉलोनी वासियों का अपने प्रति प्यार देख प्रधान पद के प्रत्याशी राहुल शर्मा ने दोनों हाथों को जोड़कर अभिवादन किया। वहां उन्हें सर्व समाज का समर्थन मिला ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल प्रधान ने कहा कि दिल्ली से सटे होने के बाद भी राम पार्क कॉलोनी हकीकतपुर खुदा बास में अभी विकास की बहुत ज्यादा जरूरत है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि वह एक बार अपने भाई व बेटे को मौका दें वह क्षेत्र का चौमुखी विकास कराकर क्षेत्र को अलग पहचान दिलाएंगे। इस दौरान सभी ने सर्व समाज क्धीई तरफ से राहुल प्रधान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि वह इस पगड़ी की लाज रखेंगे और आपकी सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे।
इस दौरान शौकीन भाई, इस्तकार भाई, नफीस, गयूर, शरीफ, खालूजी, दीपक शर्मा, दयाराम बंसल, राहुल, राज, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



