जनपद गाजियाबाद के लोनी में भ्रूण लिंग जांच का गौरखधंधा तेजी के साथ फल फूल रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद से चिकित्सकों की टीम आए दिन यहां लिंग जांच केंद्रों पर छापे मारकर गौरखधंधे में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को ऐसे केंद्रों की भनक तक नहीं है। रविवार देर रात्रि को भी लोनी बॉर्डर थानांतर्गत एक निजी अस्पताल में ऐसे ही अवैध भ्रूण लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए भ्रूण एवं अल्ट्रासाउंड मशीन बरामदगी के साथ अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। संचालक के विरुद्ध लोनी बॉर्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़े:-लोनी SDM ने की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
गाजियाबाद के जन्म के पूर्व लिंग परीक्षण टीम के नूडल अधिकारी ने बताया कि रविवार को फरीदाबाद हरियाणा के चिकित्सकों की टीम ने लोनी बॉर्डर थानांतर्गत कृष्णा नर्सिंग होम में भ्रूण लिंग जांच कर हत्या की सूचना देकर छापे में सहयोग की मांग की थी। जिस पर फरीदाबाद एवं गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर छापेमारी की। इस दौरान नर्सिंग होम में एक भ्रूण एवं अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद हुई है। संचालक को लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 313, 336, 420, 120 b, आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
