Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वारल हो रहा है. यह वीडियो वियतनाम (Vietnam) से का है और बेहद हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक डिलीवरी ड्राइवर (delivery driver) ने पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब सामान डिलीवर करने के लिए एक ड्राइवर अपने ट्रक में बैठकर इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक बच्ची को बालकनी के कोने पर लटके हुए देखा और यह देखते ही वह उसे पकड़ने के लिए गाड़ी से निकल आया. जैसे ही बच्ची का हाथ फिसला तभी ड्राइवर ने उसे लपक लिया.
Screenshot done by video tweeted by Unicanal


जिसे ईश्वर बचना चाहे, उसका दुर्घटना क्या कर सकती है। अगर वो खुद वहाँ मौजूद नही है तो उसकी कृपा किसी न किसी रूप में जरूर पहुँच जाती है। सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वारल हो रहा है। यह वीडियो वियतनाम (Vietnam) का है और बेहद हैरान कर देने वाला है।


देखिये वीडियो 👆

इस वीडियो में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक डिलीवरी ड्राइवर (delivery driver) ने पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।  


इस वीडियो को देखने के बाद लोग ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब सामान डिलीवर करने के लिए एक ड्राइवर अपने ट्रक में बैठकर इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक बच्ची को बालकनी के कोने पर लटके हुए देखा और यह देखते ही वह उसे पकड़ने के लिए गाड़ी से निकल आया। जैसे ही बच्ची का हाथ फिसला तभी ड्राइवर ने उसे लपक लिया। हालांकि इस पूरी घटना के दौरान बच्ची के मुंह से खून भी निकल आया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल वह स्वस्थ है।

close