Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


पुलिसवाला बता महिला से लूटी सोने की चूड़ी और चेन

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर एक महिला से सोने की चूड़ी और चेन ठग ली। महिला से कहा कि आगे मर्डर हुआ है चेन और चूड़ी उतारकर रुमाल में रख लो। ज्वेलरी रखने के दौरान उसने पोटली बदल ली और ज्वेलरी से भरी पोटली लेकर फरार हो गए। महिला घर आई तो उन्हें ठगी का पता चला। घटना की जानकारी होने पर महिला बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने पानी छिड़ककर उन्हें होश में लाया गया। उनके पति ने शालीमार गार्डन चौकी में शिकायत दी है।


अजय गुप्ता अपने परिवार के साथ शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में प्लॉट संख्या 129 के एफ-2 में रहते हैं। वह दिल्ली में एक एमएनसी कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी अनिता गुप्ता सुबह करीब 11 बजे शिव चौक स्थित जगदंबा मंदिर गई थी। मंदिर में पूजा करने के बाद वह लौट रही थी। वह जैसे ही एसएम वर्ल्ड मॉल के पास पहुंची तो बाइक पर एक युवक आया। उसने अपने आपको पुलिस वाला बताते हुए कार्ड दिखाया। पुलिस वाला समझकर वह रुक गई। बाइक पर आए युवक ने कहा कि आपको पीछे साहब बुला रहे हैं। वह उसके साथ पीछे गई तो वहां पर पहले से खड़े युवक ने कहा कि आगे मर्डर हुआ है। अब अपनी ज्वेलरी उतारकर रख ले। उन्होंने उसकी बात मान ली और अपनी चार सोने की चूड़ी और एक सोने की चेन उतारकर रुमाल में बांधने लगी। इस दौरान युवक ने कहा मैं ज्वेलरी रुमाल में बांध देता हूं। उन्होंने ज्वेलरी और रुमाल युवक को दे दिया। वह जाने लगी तो दोनों युवक एक और युवक से सोने की चेन उतारकर रखने को कहने लगे। उन्होंने उन पर भरोसा हो गया और वह आगे जाने लगी। वह कुछ दूर गई थी कि उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो तीन युवक एक बाइक पर बैठकर जा रहे थे। वह तुरंत घर पहुंची और पोटली खोलने लगी। गांठ सख्ती से लगी थी। उन्होंने अपनी पड़ोस में रहने वाली सुनीता शर्मा को बुलाया। जब पोटली खोली तो उसमें से पीतल की चूड़ियां थीं। यह देख वह बेहोश हो गई। उनके पति को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता के पति की तरफ से शालीमार गार्डन चौकी में मामले की शिकायत दी गई है।


पिता ने की थी गिफ्ट

अनिता और अजय गुप्ता की शादी की सालगिरह कुछ दिन पूर्व ही थी। जो चेन बदमाश ले गए थे, वह अनिता को उसके पिता ने गिफ्ट में दी थी। चेन की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।



close