अकाउंटेंट से हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूटे
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
शिप्रा अंडर पास के नीचे सोमवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सीमेंट कंपनी के अकाउंटेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश हथियारों के बल पर 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संदीप खेमका कनाडा के कनोदिया सीमेंट कंपनियां बताओ अकाउंटेंट कार्यरत है। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे इंदिरापुरम स्थित HDFC बैंक से 20 लाख रुपये निकाल कर कंपनी जा रहे थे। जब वह शिप्रा अंडर पास के नीचे पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवर टेक कर रुकवा लिया। बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर बैग लूटने का प्रयास किया।
संदीप के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। जिससे वह चोटिल हो गए। उन्हें चोटिल कर बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने लोगों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर इंदिरापुरम और नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिप्रा अंडरपास से ठीक पहले इंदिरापुरम में बदमाशों ने उनसे बैग लूटने का प्रयास किया। उन्होंने मोटरसाइकिल नोएडा की ओर दौड़ा ली। अंडरपास पर करने के बाद बदमाशों ने उन्हें गिराकर वारदात को अंजाम दिया। करीब 2 घंटे तक नोएडा और इंदिरापुरम पुलिस घटना को एक दूसरे के क्षेत्र में डालती रही। हालांकि बाद में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को पहले शांति गोपाल अस्पताल इलाज के लिए भेजा।
