Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नागेश गुर्जर भी पिता से सीख लेकर कर रहे है कॉरोना काल में आगे बढ़कर कार्य


नागेश गुर्जर भी पिता से सीख लेकर कर रहे है कॉरोना काल में आगे बढ़कर कार्य

24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग

विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर भी पिता से सीख लेकर कर रहे है कॉरोना काल में आगे बढ़कर कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वंय करवा रहे है सेन्टाइजेशन


कॉरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर दिन-रात जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए है। वहीं पिता के कार्यों का अनुसरण करते हुए विधायक के छोटे पुत्र नागेश गुर्जर भी कॉरोना काल में संक्रमण को गांवों की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए गांवों को सेनिटाइज करवा रहे है। 

यह भी पढ़ें:-लोनी निवासियों को बड़ी राहत

इस दौरान विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोनी के युवा विधायक के साथ मजबूती से खड़े है। हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण न फैले इसके लिए लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है। इस वक्त सभी को अगर आकर कॉरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी है। सभी मिलकर लोनी को कॉरोना मुक्त करेंगे।

close