वाहनों के लिए VIP नंबर की नई सीरीज आज से बुक करे।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
वाहनों के पंजीयन की नई सीरीज खुल गई है VIP नंबर के इच्छुक लोग आज यानी शनिवार सुबह 10:00 बजे से परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नंबर की बुकिंग कर सकते हैं।
आरटीओ प्रशासन गाजियाबाद विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वाहनों का पंजीयन सीरीज P-14ES शुक्रवार को समाप्त हो गई थी आज यानी शनिवार से P-14EU सीरीज में पंजीयन शुरू होगी। नई सीरीज में अपनी पसंद का नंबर की बुकिंग लोग ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा लोग नंबर बुक करने के साथ ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेकर VIP नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
मालूम हो कि ऑनलाइन नीलामी में अभी तक P-14EQ सीरीज में 0001 नंबर सबसे अधिक 5 लाख रुपये में बिका था। इसी सीरीज में 0007 नंबर 1.10 लाख रुपए में बिका था।
आरटीओ प्रशासन ने बताया कि वीआईपी नंबरो की ऑनलाइन नीलामी परिवहन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी के मद्देनजर लिया गया था। निश्चित रूप से ऑनलाइन नीलामी से विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।