सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दो गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने 3 वर्ष पूर्व हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार आरोपी तो की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें:-लोनी में बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ एक घायल दो फरार
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 2 अप्रैल 2018 को कुछ उपद्रवियों ने लोनी डिपो पर बस में तोड़फोड़ की थी। पुलिस के रोकने पर पुलिस टीम पर भी हमला किया था। मामले में छह नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले में फरार चल रहे सनी पुत्र गंगाशरण उर्फ त्रिलोक और हरीश पुत्र वीरसेन उर्फ बिल्सन निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी को देर शाम लोनी डिपो से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।