Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ एक घायल दो फरार



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी थाना क्षेत्र में निठोरा रोड अंडर पास रेलवे लाइन के किनारे बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई। शुक्रवार सुबह गोली लगने से एक बदमाश घायल 2 साथी फरार।

लोनी की इकराम नगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह तमन्ना  डेयरी संचालक से हथियारबंद बदमाशों ने ₹10000 लूट की थी। शुक्रवार प्रातः पुलिस को सूचना मिली थी कि वही बदमाश आज पुनः ईदगाह रोड पर स्थित डेयरी के संचालक के यहाँ लूट के इरादे से आने वाले हैं। लोनी पुलिस ने तत्काल निठोरा रोड अंडर पास पर घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे मोटरसाइकिल चालकों को रोका दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम द्वारा भी बचाव में फायरिंग की गई। इसमें एक बदमाश घायल और दो बदमाश भागने में फरार हो गए।
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि जिन हथियारबंद बदमाशों ने बृहस्पतिवार को तमन्ना डेयरी संचालक से ₹10000 से 12000 की लूट की थी। लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि वही बदमाश ईदगाह रोड पर किसी अन्य डेयरी संचालक के यहां लूट करने के इरादे से आ रहे हैं। पुलिस घेराबंदी के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जवाबी फायर में एक बदमाश घायल दो बदमाश भागने में फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश दानिश पुत्र बख्तियार धर्मपाल अस्पताल निकट टोली मोहल्ला, लोनी का रहने वाला है। इसके विरूद्ध 8 मुकदमे दर्ज है इसके 2 साथी सुहेल व आदिल फरार हो गए हैं इसके कब्जे से 12500 रुपये, एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।

पूछताछ में बदमाश दानिश ने बताया कि बृहस्पतिवार को टीला मोड़ क्षेत्र में रजवाडी के किनारे ट्रक चालकों से लूटपाट की घटना को भी इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया था।  इसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है जल्दी फरार दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त दानिश

1.मु0अ0सं0 1147/  2016 धारा 2/20 एनडीपीएस थाना लोनी
2.मु0अ0सं0 599/  2017 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना लोनी
3.मु0अ0सं0 906/  2020 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना लोनी
4.मु0अ0सं0 923/  2019 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम  थाना लोनी बॉर्डर
5.मु0अ0सं0 924/  2019 धारा 411/414 भादवि  थाना लोनी बॉर्डर
6.मु0अ0सं0 2508/  2019 धारा 379/411 भादवि थाना इंदिरापुरम
7.मु0अ0सं0 595/  2021 धारा 379/411 भादवि थाना लोनी
8.मु0अ0सं0 264/  2021 धारा 392 भादवि थाना टीला मोड़ ।
close