Loni विधानसभा के हर गांव और वार्ड में सेनेटाईजेशन, फागिंग एवं सफाई व्यवस्था की जाए सुनिश्चित- विधायक नंदकिशोर गुर्जर
24x7 गाजियाबाद न्यूज़- प्रमोद गर्ग
रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र में कॉरोना के संक्रमण बढ़ने की सूचना पर ब्लॉक और नगरपालिका के हर गांव और वार्ड में सेनेटाईजेशन और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। साथ ही संक्रमण के दर पर चिंता भी जताई है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि लोनी में कॅरोना संक्रमण एवं वायरल बुखार का बढ़ता स्तर चिंता का विषय है। लोनी देहात के सभी गांव एवं नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में सेनेटाईजेशन, फाॅगिंग एवं नालों की सफाई व्यवस्था का कार्य युद्धस्तर पर किया जाना अत्यंत आवश्यक है। नगरपालिका एवं ब्लाॅक के अधिकारियों के द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके फोन, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जनता के द्वारा सेनेटाईजेशन, फाॅगिंग न होने की शिकायत मिल रही है जिसका शीघ्र निस्तारण कॅरोना के संक्रमण को रोकने में सहायक होगा।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
विधायक ने सेनेटाईजेशन, फॉगिंग और नाला सफाई का कार्य योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से करने के लिए कहा है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपी अधिशासी अधिकारी लोनी और खण्ड विकास अधिकारी लोनी को भी भेजा है।
