पूर्व विधायक मदन भैया ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र।
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
लोनी में कोविड-19 महामारी उपचार हेतु 2 सप्ताह पहले 50 बेड के अस्पताल का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी में हुआ था। जिसमें पिछले कुछ दिनों से जलभराव होने के कारण महामारी संबंधित सभी सेवाओं का संचालन पूर्ण रूप से बंद है। रविवार को पूर्व विधायक मदन भैया ने माननीय मुख्यमंत्री को जनहित में कोविड अस्पताल को पुनः चालू कराने के लिए पत्र लिखा।
पूर्व विधायक मदन भैया ने बताया कि महामारी उपचार हेतु बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-लोनी, गाजियाबाद में 50 बेड के अस्पताल में कोविड-19 के उपचार व जांच बंद हो गई है। जिस कारण कोविड-19 के मरीज उपचार व जांच हेतु परेशान है। स्वास्थ्य केंद्र लोनी ने समस्त स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। जिसको जल्दी शुरू किया जाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि लोनी अस्पताल में 5 दिनों से जल भराव हो गया। जिससे आने जाने का रास्ता बंद है। जिसके कारण जो मरीज थे भी उनको दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही लोनी में स्वास्थ सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। अस्पताल की चारदीवारी ना होने का कारण नाले और पास में बड़े तालाब का गंदा पानी अस्पताल परिसर में भर जाता है। जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा अस्पताल की चारदीवारी होना अति आवश्यक है और जब तक चारदीवारी की ना हो तत्काल युद्ध स्तर पर जलभराव की निकासी की समस्या दूर करके स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जाएं।