नंदकिशोर गुर्जर विधायक के घर लोनी क्षेत्र के हताश और निराश लोगों की बैठक।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
Follow us on YouTube 👇
जनपद के लोनी क्षेत्र में प्रमुख चुनाव को लेकर मचा हुआ है घमासान जहां एक तरफ क्षेत्रीय विधायक ने अपने घर पर कुछ बीडीसी सदस्यों को बुलाकर अपने सगे चाचा के लड़के की धर्मपत्नी वंदना के समर्थन में एक बैठक की वीडियो जारी करते हुए 44 समर्थन पत्र अपने पास होने का दावा किया। वहीं वार्ड नंबर 12 से जीते हुए जिला पंचायत सदस्य ने इसको हताश और निराश लोगों की बैठक बताया।
प्रदीप कसाना ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को लोनी क्षेत्र की जनता जिला पंचायत चुनाव में आइना दिखा चुकी है। नंदकिशोर गुर्जर ने आज राजनैतिक ऑक्सीजन की तलाश में ऐसे तमाम लोगों को को अपने घर बुलाकर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के विषय में एक वीडियो जारी किया। जिनके राजनैतिक ऑक्सीजन की पाइप को जनता पहले ही हटा चुकी है। नंदकिशोर गुर्जर हाथ में कागज के पन्ने पलट कर दिखाने से बीडीसी झांसे में आने वाले नहीं है। लोनी की जनता आपके झूठ, फरेब और नौटंकी को भलीभांति जानती है। लोनी ब्लॉक का चुनाव सदैव निष्पक्ष होता रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर नंदकिशोर गुर्जर को अब से पहले के ब्लाक प्रमुख चुनावों में पूर्व विधायक की कोई दबंगई अथवा पक्षपात नजर आया था तो मुंह खोलने की हिम्मत क्यों नहीं की थी, नंदकिशोर गुर्जर तो उस वक्त भी किसी ना किसी दल की राजनीति कर रहे थे। वह जिस लोकप्रिय विधायक की तरफ इशारा कर रहा है, वह ऐसे लोगों की किसी बात का नोटिस नहीं लेते, जो झूठ का पुलिंदा हैं। पूर्व विधायक में क्षेत्र की जनता की आस्था पहले भी थी, आज भी है, आगे भी रहेगी। क्षेत्र की जनता जानती है कि पूर्व विधायक कभी बड़बोला बयान नहीं देते हैं लेकिन बेवफाई करने वालों को हर बार जोर का झटका धीरे से दे जाते है। यह वही हताश और निराश लोग हैं।
उन्होंने आगे बताया वैसे तो विधायक नंदकिशोर गुर्जर भाजपा की सदैव किरकिरी कराता रहा है। उसी कड़ी में अपने भतीजे की पुत्रवधू को चुनाव लड़ाने की कोशिश भी भाजपा की नीतियों के विरुद्ध है। इसमें भी नंदकिशोर गुर्जर को मुंह की खानी पर सकती है। वह पहले यह तो बताए कि जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में उसकी मानसिकता और रोल क्या है ? जैसा कि सब जानते हैं जिला पंचायत चुनाव में नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के 3 वार्डों से जीत कर आए उम्मीदवारों का अंदर खाने पूरा विरोध किया लेकिन जनता ने उसे बता दिया कि उसकी नौटंकी आम जनता समझ चुकी है।
उन्होंने बताया कि मैं सभी बीडीसी और क्षेत्र की जनता को अवगत कराना चाहता हूं कि ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत चुनाव में जिस प्रत्याशी के पास वोटों का आंकड़ा अच्छा खासा और जीत से ज्यादा होता है उन्हें कभी ऐसे प्रदर्शन करने की आवश्यकता ही नहीं होती। ऐसा समर्थन के दिखावे का ऐसा वीडियो जारी करना सत्ता पक्ष के विधायक की निराशा और हताशा हैं। अब तो भारतीय जनता पार्टी और भाजपा संगठन के अंदर भी नंदकिशोर गुर्जर की क्षेत्र में राजनीतिक हैसियत का खुलासा हो चुका है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी जोर का झटका धीरे से लगने वाला है। क्षेत्र के बीडीसी ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नतीजा तय कर चुके हैं। जिसमें एक बार फिर नंदकिशोर गुर्जर को निराशा हाथ लगना सुनिश्चित है।