Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में अवैध कारोबारियो के हौसले बुलंद, दिन में तार जला फैला रहे प्रदूषण



देखिए जलाकर प्रदूषण फैलाते 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

लोनी के अंतर्गत थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के खानपुर जप्ती गांव के जंगल में तार जलाकर धातु निकालने का काम जोरों पर है। धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में अधिकारियों के प्रति नाराजगी है।


लोनी के बार्डर क्षेत्र में बेहटा हाजीपुर गांव में तार जलाकर धातु निकालने का कारोबार था। प्रशासन की सख्ती के बाद अवैध कारोबारियों ने क्षेत्र की अन्य कालोनियों में पैर पसार लिए हैं। पिछले कुछ दिनों से खानपुर जप्ती गांव समेत अन्य देहात क्षेत्र के गांव में तार जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पहले रात के अंधेरे में तार जलाया जाता था। लेकिन अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दिन में तार जलाते हैं। तार जलने पर उठने वाली दुर्गंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अधिकारियों से अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-शराब का लूटा टाटा 407 टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पलटा मिला।

उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला में बताया कि तार जलाकर धातु निकालने और प्रदूषण फैलाने का मामला संज्ञान में आया है। प्रदूषण फैलाने वालों को जल्द चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

close