Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शराब का लूटा टाटा 407 टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पलटा मिला।


देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद गाजियाबाद  के अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र से लूटा गया शराब से भरा टाटा 407 टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव के पास पलटा हुआ मिला। मौके पर शराब की कुछ बोतलें टूटी हुई थीं और कुछ साबूत बची हुई थीं। चालक ने मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर टाटा 407 लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डूडा कॉलोनी दादरी निवासी चालक शहजाद अपने परिचालक श्याम सिंह निवासी सिहानी चुंगी के साथ दोपहर करीब एक बजे गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गोदाम से शराब लेकर निकला था। उसके मुताबिक कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर टाटा 407 रुकवा लिया। एक बदमाश तमंचा लेकर टाटा 407 में चढ़ गया। वह तमंचे के बल पर मेरठ रोड के स्थान पर टाटा 407 को लोनी की ओर ले आया। 
बंथला नहर के पास उसके चार साथी टेंपो में चढ़ गए। बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सभी बदमाश टेंपो लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

स्थानीय पुलिस ने जीपीआरएस की मदद से टेंपो को तलाशने का प्रयास किया। उसकी लोकेशन रिस्तल, महमूदपुर गांव के पास मिली। पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची। जहां ट्रक पलटा हुआ मिला। ट्रक पलटने के कारण बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए थे। मौके पर शराब की कुछ बोतलें टूटी हुई तो कुछ साबूत बची हुई थी। शराब की काफी बोतलें गायब मिली हैं, यह आकलन किया जा रहा है कि कितनी बोतलें गायब हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नगर संदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
close