चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने जान से मारने के लिए किया था हमला
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद लोनी।। ग्राम मंडोला में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दूसरेे पक्ष पिटाई कर दी। इस दौरान बचाने आए भाइयों और मां को आरोपितों ने बुरी तरह पीटा। पीड़ित परिवार ने थाना ट्रॉनिका सिटी में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोप है कि आरोपितों के खिलाफ किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। साथ मुकदमा भी हल्की धाराओंं में दर्ज है।
पिंटू, राजू और मोहित अपनी माँ श्यामो देवी के साथ मंडोला गांव में रहते हैं। आरोप है कि पिंटू घर से बाहर दुकान पर घरेलू सामान लेने गया हुआ था, उसी दौरान मंडोला के ही सुनील सैनी पुत्र जयपाल के साथ दोनों लड़के अंशु निशु व सुनील सैनी के भाई अनिल सैनी चुनाव में खड़े हुए थे पुरानी रंजीश व चुनावी बातों को लेकर आपस में कहा सुनी हुई। पिन्टू मामलेे को घर की और जाने लगा तो तभी अचानक सुनील सैनी के दोनों लड़के अंशु निशु व नवीन गुप्ता और अनिल सैनी पुत्र जयपाल ने पहले से ही प्लेन कर रखा था। उसी समय लाठी डंडे व सरियों से मारने पीटने लगे।
शोर मचाने पर पिंटू के घर वाले मौके पर पहुंचे तो वहाँ देखा कि बड़े भाई को सब मिलकर पिट रहे थे परिजन पिंटू को बचाने लगे। तो आरोपितों ने तीनो भाई और उनकी मां को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण तीनों भाइयों को काफी गम्भीर चोटें आई हैं।
पीड़ित ने बताया कि हम सब अपनी अपनी जान बचा कर घर भाग गए। दंबगो ने घर मे घुसकर परिवार वालों को लाठी डंडे व सरियों फिर पीटा। फिर हमारे परिवार वाले अपनी गाड़ी में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे तभी बीच में गाड़ी रोक कर दबोगो ने गाड़ी पर लाठी डंडे सरियों से हमला कर दिया। जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए। एवं सुनील सैनी के भाई अनिल सैनी ने छाती पर रिवॉल्वर तान धमकी दी की तुम्हारे सारे परिवार को जान से मार देंगे।
उन्होंने बताया कि हम जैसे तैसे जान बचा कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। हमारा मेडिकल MMG अस्पताल गाजियाबाद में किया गया। ट्रोनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परन्तु अभी तक सुनील अनिल अंशु निशु व नवीन गुप्ता के खिलाफ कोई कारवाही नही की गई। ना ही कोई ठोस धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।