खालसा हेल्प इंटरनेशन देवदूत बना
Khalsa help became international angel
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
कोरोना वैश्विक महामारी में पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी खालसा हेल्प इंटरनेशनल न कि सिर्फ महानगर ग़ाज़ियाबाद में बल्कि सम्पूर्ण एनसीआर में ऑक्सीजन देकर मरीजो की जान बचाई। जिस समय प्रशासन और अस्पतालो ने अपने हाथ खड़े कर दिए और लोग अस्पतालों के बाहर सड़कों पर ही मरने को मजबूर हो गए उस समय खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने अगर देवदूत बनकर ऑक्सीजन मुहैया कराकर लोगों की जान न बचाई होती तो आज ग़ाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में मौतों की बहुत ही भयानक तसवीर होती।
इस सराहनीय कार्य के लिए असंख्य लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य खालसा हेल्प इंटरनॅशनल और गुरुद्वारा इंदिरापुरम के प्रधान गुरुप्रीत सिंह रम्मी और उनके सहयोगी सुरजीत सिंह, जगदीश्वर, इंदरप्रीत, सर्वजीत सिंह, टिम्मी, रुपिंदर सिंह स्वीटी का आज कविनगर जी ब्लॉक गुरुद्वारा के प्रधान रविन्द्र सिंह जॉली और क्षेत्र के लोगो द्वारा एकत्रित सहायता राशि का चेक, सरोपा और कृपाण रम्मीजी भेंट करते हुए खालसा हेल्प इंटरनेशनल की सारी टीम का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद गुरुद्वारे से धर्मेंद्र सिंह सोहैल, अजय चोपड़ा, सोढ़ीजी और काकू, आदि उपस्थित रहे।
क्या आप चाहते हैं अपने घर दुकान को सेनीटाइज करवाना वह भी कम दामों में तो अभी बुक करें 👇 or call us on 7303223309


