लोनी स्थित खाली प्लॉट में मिला किशोर का शव
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
टोनिका सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलोनी शनिवार सुबह निजी स्कूल के पास एक किशोर का शव पड़ा मिला। लोगों ने सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शिनाख्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कार्यवाहक प्रभारी थाना ट्रॉनिका सिटी शैलेंद्र दीक्षित ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे लोगों ने पूजा कॉलोनी स्थित निजी स्कूल के पास खाली प्लॉट में किशोर का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त करने के काफी प्रयास किया। करीब 2 घंटे बाद मृतक की शिनाख्त गोलू (16) पुत्र सिकन्दर के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।