लोनी में पैथोलॉजी लैब संचालक ने फंदा लगाकर दी जान।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में शनिवार दोपहर पैथोलॉजी लैब संचालक ने पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोस के दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस और स्वजनों को दी। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से खैर जिला अलीगढ़ निवासी पुष्पेंद्र शर्मा की संगम विहार कॉलोनी नाला रोड पर पन्ना लाल पैथोलॉजी लैब है। शनिवार दोपहर पड़ोसी दुकानदार उनसे मिलने लैब में पहुंचा, तो उसने बनकर लटकता पाया। चीखने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बॉर्डर कार्यवाहक थाना प्रभारी मदन पाल ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। स्वजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।