2 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जाने किसे मिलेगी छूट
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। जो लॉकडाउन मंगलवार सुबह 7 बजे खत्म होने वाला था, वह बृहस्पतिवार सुबह खत्म होगा। कुल मिलाकर शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन अब कुल मिलाकर पांच दिन का हो गया है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 2 दिन और बढ़ाया गया है। इसके तहत यूपी में लॉकडाउन 6 मई सुबह 7 बजे तक रहेगा।
किन्हें मिलेगी राहत
सरकारी कर्मचारी आवाजाही कर सकेंगे, इन्हें मांगने पर आइडी कार्ड दिखाना होगा। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को छूट जारी है। गर्भवती महिलाएं और बीमार लोग अस्पताल आ-जा सकेंगे। कोरोना का टीका भी लगावाने जा सकेंगे। कोरोना का टेस्ट कराने वालों को छूट मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
गाजियाबाद और नोएडा में पहले से लागू है धारा-144
आपको बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा, नोएडा-ग्रेटर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव और खतरे के मद्देनजर शांति कायम करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं। धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति को धारा 144 के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो उसे अधिकतम तीन साल जेल की सजा हो सकती है।
