Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में जरूरतमंदों को किया गया दवाई का वितरण


लोनी में जरूरतमंदों को किया गया दवाई का वितरण

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
लोनी।। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए इम्युनिटी सिस्टम ओर कोरोना से बचाव हेतु आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का लोनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष ने हजारों जरूत्तमन्दों को वितरण किया गया। 
                   
गाज़ियाबाद के यशश्वी सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार वी के सिंह की प्रेरणा से पिछले वर्ष की भांति लोनी विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को इम्युनिटी सिस्टम एवं कोरोना से बचाव हेतु भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने हजारों लोगों को निःशुल्क दवाई वितरण की। इस अवसर पर सभी को बताया कि कोरोना महामारी के समय हम सभी को वेक्सिनेशन जरूर करवाना चाहिए। दवाई के साथ  साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना खान-पान और इम्युनिटी सिस्टम ठीक रखते हुए इस महामारी पर विजय प्राप्त करनी है। 
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ओर योगी सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन और ठेली, पटरी, मजदूर ओर गरीब को 1000 रुपये की सहायता राशि हेतु अपना रजिस्ट्रेशन ब्लॉक और नगर पालिका क्षेत्र में करवाये। जिससे इस महामारी के समय कोई भी भाई बन्धु भूखे पेट न सोये ये हम सब लोगो को जागरूक करना है।आने वाले दिनों में  लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र में दवाई वितरण जरूरतमंदों तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा।
close