Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

साहिबाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़ा शातिर अपराधी


साहिबाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पकड़ा शातिर अपराधी

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस ने बीते 25 मई को दिल्ली के केशव पुरम थाना क्षेत्र में 50 लाख की लूट करने वाला एक वांछित अपराधी एवं उसके एक साथी को जिंदल मार्केट रोड पर मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि गिरफ्तार किया है साहिबाबाद पुलिस ने उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल लूटी पीली धातु(सोने) की चेन एवं एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल बरामद बरामद किया है।

साहिबाबाद पुलिस के गिरफ्त में आया यह बदमाश जिनके नाम हसन और शोएब है, यह बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे है। जिसे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि, साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में 50 लाख की लूट करने वाला वांछित अपराधी राजेन्द्र नगर की जिंदल रोड के पास आने वाला है। पुलिस ने जिंदल रोड पर जब देर रात्रि चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सामने से आ रहे बदमाश की पुलिस ने घेरा बंदी कर के दोनों बदमाशो को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें:-जिले के 60 से अधिक पुलिस वाले आए जांच के घेरे में
पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि, उसने दिल्ली के थाना केशवपुरम क्षेत्र में 50 लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिसमे वो वांछित चल रहा है। वो अपने शौक को पूरा करने के लिए साहिबाबाद क्षेत्र में लोगों का मोबाइल और गले की चेन छीन लेते थे।

साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि पकड़े गए मुजरिम बड़े ही शातिर है मैं अपने शौक को पूरा करने के लिए थाना क्षेत्र में लोगों की लापरवाही के कारण उनका मोबाइल फोन लूट लेते थे साथी इसमें एक बदमाश दिल्ली केशव पुरम थाना क्षेत्र से 50 लाख की लूट में वांछित चल रहा है। उसके पास लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल लूटा हुआ एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल और एक पीली धातु की चेन बरामद हुई है।
close