5 करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
Youtube पर फॉलो करने के लिए नीचे दबाए 👇
गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने मंगलवार को 5 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले 2 वांछित अभियुक्तों मुखबिर की सूचना पर राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार महिला शिकायतकर्ता में इंदरजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मेरठ हाल पता राजनगर एक्सटेंशन के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत करवाया था कि दंपति ने बैंक को 3 करोड़ 52 लाख 63 हज़ार 282 रुपये में गिरवी रखे प्लॉट की फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर दो करोड़ में बेच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि में बताया गया कि, पकड़े गए अभियुक्त गणों ने धोखाधड़ी कर बैंक को गिरवी रखे प्लॉट के फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बेचने के जुर्म में वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ ईरज रजा ने बताया कि एंटी करप्शन सेल द्वारा नवंबर माह में पंजीकृत धोखाधड़ी के मामले में इंद्रजीत वांछित चल रहा था। पकड़े गए दंपत्ति ने बैंक के कर्मचारी के साथ मिलकर बैंक को गिरवी रखे प्लॉट के फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लगभग 5 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।