लोनी में एक करोड़ की डकैती से फैली सनसनी
देखिए संबंधित वीडियो एसएसपी गाजियाबाद 👆
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
Youtube पर फॉलो करने के लिए नीचे दबाए 👇
लोनी।।
लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक करोड़ की डकैती से सनसनी फैल गई है। हथियारबंद छह बदमश 90 लाख रुपये कैश और 10 लाख के जेवरात ले गए। बुधवार शाम को डकैती की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसएसपी गाज़ियाबाद व कई थाने की पुलिस मौजूद। फिंगरप्रिंट ले जांच की जा रही है।
लोनी के ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र की अंसल कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर छोटे खां के घर में हथियारबंद छह बदमाशों ने छोटे खां के घर पर धावा बोल दिया और परिजनों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर छोटे खां, उनके भाई और किराएदार के घर में रखे 90 लाख रुपये कैश और 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि छोटे खां के किराएदार को मकान खरीदना था। इसी के लिए उसने पैसे रखे हुए थे।
बात दे हो कि लोनी में बेखौफ बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई यह कोई पहली वारदात नहीं है। आए दिन हथियारबंद बदमाश इस तरह की डकैती करते हैं। इससे 10 बुधवार मार्च में ही लोनी कोतवाली में बदमाश नकदी, जेवरात के साथ ही घर में खड़ी स्कॉर्पियो को भी उड़ा ले गए थे।
लोनी थाना अंतर्गत अमन गार्डन मलिक सिटी कॉलोनी में ठेकेदार व उसके परिवार को बुधवार देर रात 4 हथियारबन्द बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश लाखों की नकदी ज्वेलरी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए सीढ़ी लगा कर प्रथम तल स्थित बालकोनी में आए थे बदमाश। इस वारदात में बदमाश घर के सदस्यों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाया था। वो बदमाश नकदी, जेवरात के साथ ही घर में खड़ी स्कॉर्पियो को भी उड़ा ले गए।