Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नशे के 3 सौदागर 12 किलो गंजे के साथ गिरफ्तार


नशे के 3 सौदागर 12 किलो गंजे के साथ गिरफ्तार

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
टीला मोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार/बुधवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान शालीमार सिटी के पीछे बंद पड़े आफिस के पास लक्ष्मण सिटी से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

टीला मोड़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी 3 संदिग्ध अभियुक्त की तलाशी करने पर उनके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तो के पास से अलग अलग 4-4 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए तीनो अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम नसीम पुत्र चंद मोहम्मद निवासी फरुखनगर, आबिद पुत्र हासिम शेख निवासी विजयनगर और गुल्लू पुत्र नजबुदिन निवासी असालतपुर बताया है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
close