पुलिस चौकी के पास दुकान में चोरी
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
साहिबाबाद।। शातिर चोरों ने शुक्रवार रात शालीमार गार्डन पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान की कुंडी काटकर नकदी व कीमती सामान पार कर दिया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। शनिवार सुबह पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पास में अमर कुमार की केक आदि की दुकान है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी दुकान का शटर खुला है। अनहोनी की आशंका पर वह दुकान पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा, तो गल्ला खुला था। सामान बिखरा था। गल्ले में रखे करीब पांच हजार रुपये, टेलीविजन आदि गायब थे। उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कोई अहम जानकारी नहीं मिली। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।
पार्किंग का भी ताला तोड़ किया था चोरी का प्रयास
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने बताया कि चोरों ने पास की इमारत के पार्किग के दरवाजे के गेट का भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है। गनीमत रही कि यहां चोरी करने में सफल नहीं हुए। वरना यहां भी हाथ साफ करते। पार्किग में चारपहिया और दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं।
रात्रि कर्फ्यू के दौरान पुलिस की सतर्कता पर सवाल :
दुकान से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर शालीमार गार्डन पुलिस चौकी है। इस समय कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिग कर रही हैं। पुलिस की गश्त का भी दावा किया जा रहा है। उसके बावजूद चोरों ने चौकी के पास दुकान के शटर की कुंडी काटी और चोरी कर फरार हो गए। चौकी, बैरियर और गश्त करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं। इससे पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।