Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी के लापता युवक का शव गंगनहर में मिला।


लोनी के लापता युवक का शव गंगनहर में मिला।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से 3 दिन पूर्व एक नवयुवक घर से नाराज होकर कही चले गए थे। पुलिस को सोमवार उनका शव मसूरी थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर से बरामद हुआ है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बता दे की लोनी बॉर्डर स्थित राधा विहार कॉलोनी के रहने वाले टेम्पू चालक पवनेश कुमार पुत्र राजवीर पिछले 3 दिनों से घर से नाराज होकर कही चले गए थे। परिजनों ने छानबीन कर, पुलिस को इसकी सूचना दे मुकदमा दर्ज करवाया था। मसूरी थाना क्षेत्र पुलिस ने लापता युवक का शव गंग नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
राजवीर सिंह मृतक के पिता ने बताया कि 3 दिन पूर्व घर से नाराज होकर पवनेश कुमार 27 (वर्ष) शुक्रवार देर शाम मुरादनगर गंग नहर पर पहुंच गया था। फोन करने पर बताया कि मैं इस समय मुरादनगर गंग नहर पर हूं उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया। हम ढूंढते हुए मुरादनगर पहुंचे टेंपो वही खड़ा मिला फोन एवं अन्य कागजात टैंपू के अंदर मिलने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। 
close