Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

और कितनी किरकिरी कराएंगे नंदकिशोर गुर्जर भाजपा सरकार की: प्रदीप कसाना

प्रशासन के खिलाफ हाई कोर्ट जाने पर नंदकिशोर गुर्जर विधायक का बचकाना बयान।


और कितनी किरकिरी कराएंगे नंदकिशोर गुर्जर भाजपा सरकार की: प्रदीप कसाना

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद के जिला पंचायत वार्ड नंबर 12 से सदस्य प्रदीप कसाना पति परमिता कसाना ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एडीएम सिटी गाजियाबाद शैलेंद्र सिंह पर ऑक्सीजन कालाबाजारी के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को लेकर, लोनी के विधायक द्वारा हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर प्रकाशित बयान बहुत ही बचकाना और हास्यास्पद बताया है। 

उन्होंने बताया कि तमाम डिग्रियां और बड़ी-बड़ी शैक्षिक योग्यता गिनाने वाले नंदकिशोर गुर्जर का यह कहना कि मैं सरकार के विरुद्ध नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध हाई कोर्ट गया हूं। अभी तक इन मान्यवर को इतना तक भी ज्ञान नहीं है कि प्रशासन सरकार का ही अंग होता है। नंदकिशोर गुर्जर विधायक इतना तक नहीं जानते कि शासन और प्रशासन सरकार के संचालित करने वाले अंग प्रत्यंग होते हैं। लोनी के विधायक को इतना तक भी पता नहीं कि कोई व्यक्ति प्रशासन के विरुद्ध कोई काम करता है तो वह सरकार के विरुद्ध माना जाता है। जगजाहिर है कि ऐसा मौका पहली बार नहीं लोनी विधायक अपनी बचकानी हरकतों और को बड़बोले पन से भाजपा और प्रदेश सरकार की ऐसे कई मामलों में किरकिरी करा चुका है। 
       उन्होंने कहा कि मैं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से पूछना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत कर आए लोनी नगर पालिका के पूर्व और वर्तमान चेयरमैन के विरुद्ध मोर्चा खोलकर भाजपा की किरकिरी कराने वाला कौन है ? किसान आंदोलन प्रकरण में सरकार की किरकिरी कराने वाला कौन है ? एक अदने से अधिकारी प्रकरण मामले में विधानसभा के अंदर समस्त विपक्ष को लामबंद करा कर सरकार की किरकिरी कराने वाला कौन है ? गाजियाबाद के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ बयानबाजी करके सरकार की किरकिरी कराने वाला कौन है ? आए दिन अनर्गल बयान बाजी कर करके भाजपा और सरकार की किरकिरी कराने वाला कौन है ? क्षेत्र की जनता, सरकार, शासन और प्रशासन के लिए यह कोई यक्ष प्रश्न नहीं बल्कि सभी जानते हैं कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा संगठन और सरकार की किरकिरी कराने में कोई कोर कसर आज तक नहीं छोड़ी है।
 
       उन्होंने आगे बताया अब सवाल उठता है कि इतनी अनुशासनहीनता के बाद भी भारतीय जनता पार्टी और सरकार किस इंतजार में है। भले ही सरकार लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सरकार और भाजपा संगठन की किरकिरी मामले में सूझबूझ से कदम उठा रही हो लेकिन नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी सरकार और भाजपा संगठन के इसी विलंब का भरपूर लाभ अर्जित कर रहा है। नंदकिशोर गुर्जर के भाजपा नीतियों के विरुद्ध अनुशासनहीनता की तरफ बढ़ते कदम स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उसने किसी और दल से अपने तार जोड़ लिए हैं। नंदकिशोर गुर्जर विधायक की शेष बचे कार्यकाल में भाजपा की ज्यादा से ज्यादा किरकिरी कराके भाजपा को अलविदा कह देने की पूरी तैयारी है। इसीलिए सोची समझी चाल के तहत इसने लोनी क्षेत्र में भाजपा के वफादार सिपाहियों के विरुद्ध पिछले काफी लंबे समय से एक मुहिम छेड़ी हुई है ताकि भाजपा को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचा सके। नंदकिशोर गुर्जर की इसी रणनीति का शिकर मैं भी हो चुका हूं। मुझ जैसे भाजपाई का टिकट कटवाना नंदकिशोर गुर्जर विधायक का ही अहम रोल रहा है। क्योंकि नंदकिशोर हो जा बसपा से जुड़े अपनी एक रिश्तेदार को टिकट दिलाना चाहता था। मैंने चुनाव जीतकर साबित कर दिया है कि नंदकिशोर गुर्जर का निर्णय भाजपा संगठन के हित में नहीं था। इसी तरह जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में भी नंदकिशोर गुर्जर की भूमिका भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार ममता त्यागी के प्रति पूरी तरह से संदिग्ध है। नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही पार्टी प्रत्याशी को कहीं भी सहयोग करते नजर नहीं आ रहा है क्योंकि मेरी पत्नी के जिला पंचायत सदस्य होने के नाते कई सारे जिला पंचायत सदस्य मुझसे भी चुनावी चर्चा करते रहते हैं।

      अब देखना यह है कि नंदकिशोर गुर्जर विधायक द्वारा आए दिन सरकार और संगठन की किरकिरी के मामलों में  सरकार और संगठन कब और क्या निर्णय लेंगे और नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी का नया रैन बसेरा किस दल में होगा ?
close