लोनी में बदमाश गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
टोनिका सिटी थाना पुलिस ने रामपार्क विस्तार से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पूर्व में लूटा गया मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि सुबह करीब रामपार्क विस्तार स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार की तलाशी ली गई। उसके कब्जे से महंगा मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछताछ की। वह कागजात दिखाने में आसमर्थ रहा।
उन्होंने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संदीप खारी निवासी खानपुर जप्ती बताया। उसने बरामद मोबाइल 19 मई को पावी सादकपुर गांव स्थित एक होटल के पास से लूटना बताया।