Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।


अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 व लिंक रोड थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है स्थानीय पुलिस उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाज़ियाबाद के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार, मेरठ के मार्गदर्शन में टीoएसo हयांकी, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर - 2 गाजियाबाद, मय स्टाफ व थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना लिंक रोड अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक को गिरफ्तार किया है।
लिंक रोड थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आपकारी गाजियाबाद की टीम के साथ छापेमारी कर महाराजपुर क्षेत्र से 275 अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना- लिंक रोड में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बृजमोहन उर्फ काले पुत्र रामकिशन निवासी-फेज 1, 1366, गौतमपुरी, थाना- बदरपुर, दिल्ली बताया है। 
 
close