Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी पुलिस की लुटेरे से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश घायल



देखिए संबंधित वीडियो 👇

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी से टेंपो में मोहन नगर की ओर जाते समय एक महिला यात्री से बंथला फ्लाईओवर के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम। जिसकी सूचना पाकर लोनी पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध असलाह बरामद किया।
श्रीमती मनीषा निवासी (थाना लोनी क्षेत्र,) गाजियाबाद ने बताया कि बृहस्पतिवार को टेंपो से मोहन नगर जाते समय बंथला फ्लाईओवर के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया जिसकी उन्होंने लोनी थाने में दी। थाना प्रभारी ने सूचना पर तत्काल थाना लोनी पर मु0अ0स0 849/21 धारा 392 भादवि दर्ज करवाई।
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि गम्भीर घटना की सूचना का तत्काल संज्ञान  लेकर  चैकिग तथा घेराबंदी की कार्यवाही के दौरान अल्पसमय में ही थाना लोनी पुलिस द्वारा शकलपुरा नहर के पास अभियुक्तो को घेरने का प्रयास किया गया। अभियुक्तो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई तथा पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ मॆं की गई फायरिग से अभियुक्त घायल हो गया है। 
उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान समीम पुत्र सलीम निवासी न्यू विकास नगर थाना लोनी, गाजियबाद के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त के कब्जे से वादिया मनीषा उपरोक्त से लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा एक नाजायज 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
 
close