Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

11 साल की बच्ची ने अपने ही परिजनों से मांगी एक करोड़ की फिरौती

11 साल की बच्ची ने अपने ही परिजनों से मांगी एक करोड़ की फिरौती
प्रतीकात्मक तस्वीर


24x7 Ghaziabad News
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में साइबर सेल ने पर्दाफाश किया है। यह फिरौती अपने स्वजन से उनकी ही 11 साल की बेटी वाट्सएप के माध्यम से मांग रही थी। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर सेल मामले की जांच कर रही थी। आरोपित के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया है। पुलिस ने स्वजन से उसकी काउंसिलिग कराने के लिए कहा है।

साइबर सेल के नोडल अधिकारी एवं सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि 26 जुलाई को साहिबाबाद थाने में एक व्यक्ति ने एफआइआर दर्ज कराई थी कि उनके वाट्सएप पर धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। संदेश में एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही है और न देने पर बेटे के अपहरण की धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस ने जांच की तो पीड़ित की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ही आरोपित निकली। सीओ ने बताया कि कि बच्ची ने वाट्सएप वेब के जरिए अपने मम्मी-पापा का वाट्सएप लैपटॉप पर ले लिया था। इसके माध्यम से वह अपने नाना, पड़ोसियों व माता-पिता को धमकी भरे मैसेज भेजकर परेशान कर रही थी। जो भी पड़ोसी परिवार की मदद को आगे आ रहा था, वह उसी के वाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेज देती थी। इससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह कोरोना महामारी को लेकर लागू लाकडाउन के चलते घर में कैद महसूस कर रही थी। स्वजन उसे मोबाइल से दूर रहने को कहते थे और बात-बात पर डांटते थे। इसी से नाराज होकर उसने यह हरकत की। पुलिस का कहना है कि बच्ची अपने माता-पिता के नंबरों से रिश्तेदारों को धमकी भरे मैसेज भेजती थी। जिसकी वजह से रिश्तेदार भी पीड़ित परिवार से नाराज हो गए थे। पति-पत्नी को आपस में मिल रहे थे संदेश

साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि बच्ची ने माता-पिता के नंबर को बार कोड स्कैन कर लैपटाप पर खोल लिया था। वह मां के नंबर से पिता को और पिता के नंबर से मां को मैसेज कर रही थी। दोनों इसी बात से परेशान थे कि इनके नंबरों से आपस में ऐसे धमकी भरे मैसेज क्यों आ रहे हैं। पुलिस ने जांच की तो लैपटाप में दोनों के नंबर खुले हुए मिल गए।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close