150 पव्वे के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार।
24x7 Ghaziabad News
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब ब्रिक्री/ माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना टीला मोड पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त को 150 पव्वे संतरा मार्का शराब नाजायज सहित गिरफ्तार किया।
बृहस्पतिवार को करीब 9:30 बजे गस्त व चैकिंग के दौरान मोहन बाबा मन्दिर के पास बने शहीद विजय सिंह स्कूल के सामने नीम के पेड के नीचे 3 अभियुक्तों को को देशी शराब बेचते हुए 150 पव्वे ब सन्तरा मार्का देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 397/21 धारा 60/63 आब0 अधिo बनाम सुशील उपरोक्त व मु0अ0सं0 398/21 धारा 60/63 आब0 अधि0 बनाम सुमित मावी उपरोक्त व मु0अ0सं0 399/21 धारा 60/63 आब0 अधि0 बनाम विमल उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त गणों में अपना नाम सुशील पुत्र देवी सिंह जाटव नि0 RA2 कृष्णा विहार कुटी निकट निकेता इण्टर कालिज थाना टीला मोड जनपद गा0बाद, सुमित मावी पुत्र केशपाल नि0 ग्राम टीला शहवाजपुर थाना लोनी बार्डर जनपद गा)बाद एवं विमल उर्फ नेपाली पुत्र सुनील नि0 श्रीराम कालोनी किरायेदार मकान मालिक जोगिन्दर थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद बताया।
अभियुक्त से बरामदगी-
1.सुशील पुत्र देवी सिंह जाटव नि0 RA2 कृष्णा विहार कुटी निकट निकेता इण्टर कालिज थाना टीला मोड जनपद गा0बाद के कब्जे से देशी नाजायज शराब 53 कवार्टर संतरा मार्का बरामद होना।
2. सुमित मावी पुत्र केशपाल नि0 ग्राम टीला शहबाजपुर थाना लोनी बार्डर जनपद गाबाद के कब्जे से देशी नाजायज शराब 55 कवार्टर संतरा मार्का बरामद होना।
3. विमल उर्फ नेपाली पुत्र सुनील नि0 श्रीराम कालोनी किरायेदार मकान मालिक जोगिन्दर थाना लोनी बार्डर जनपद गा०बाद के कब्जे से देशी नाजायज शराब 42 कवार्टर संतरा मार्का बरामद होना। अभियुक्त गणों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0श्री नीरज कुमार अत्री थाना टीला मोड गाबाद
2. है0का01679 दिनेश कुमार, थाना टीला मोड गाबाद
3. का01803 अनिकेत, थाना टीला मोड गाबाद
4. का01288 प्रेमचन्द, थाना टीला मोड गा0बाद
5. का02836 उदेशपाल, थाना टीला मोड गाबाद
विज्ञापन