लोनी में बदमाशों ने कारोबारी से ढाई लाख लूटे।
24x7 Ghaziabad News
लोनी।। टोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव में नकाबपोश बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात हथियार के बल पर किराना कारोबारी से ₹260000 लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मूल रूप से अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले विश्वनाथ गुप्ता लोनी के अगरौला गांव में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने घर में किराने की दुकान खोली हुई है। रात करीब 9:00 बजे अपनी दुकान पर बैठे थे सभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे ₹260000 लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके और स्वजनों के साथ मारपीट की।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में डीवीआर लेकर भागने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को इकट्ठा हुआ देख बदमाशों की मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन