Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

स्वच्छता से होती सुन्दरता :- रंजीता धामा

स्वच्छता से होती सुन्दरता :- रंजीता धामा
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी नगरपालिका द्वारा वार्ड नं 36 विकास कुंज मे कैंप लगाकर स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन वितरित किये गये। कार्यक्रम में लोनी की लाडली चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा सैकड़ों कालोनी वासियों को हरे व नीले रंग के डस्टबिन बांटने का कार्य किया गया और लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता से सुन्दरता होती है।
स्वच्छता से होती सुन्दरता :- रंजीता धामा


लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए जिससे कि किसी प्रकार की बिमारी ना फैले तथा सुन्दरता बनी रहे। 

नगरपालिका अध्यक्ष ने लोगों को हरे व नीले रंग के डस्टबिन बांटते हुये इसको किस प्रकार से प्रयोग करना है वो भी बताया कि गीला कूडा जैसे ( खाद्य पदार्थ, सब्जी, गीले पत्ते, किसी प्रकार का गीला कूडा)  हरे रंग की बाल्टी मे एकत्रित करना है एवं नीले रंग की बाल्टी मे सूखा कूडा जैसे ( कागज, रैपर, धातु, गत्ता, प्लेट)  आदि को इस बाल्टी मे एकत्रित करना है तथा वार्डो में आने वाले डीपर व कूडा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली मे इसको डालना है जिससे सभी जगह पर साफ-सफाई बनी रहे।
देखिए वीडियो:-जेल कैसा होता है | जेल के अंदर जिंदगी कैसी होती है। 👇


इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, एसआई दिनेश, देवेंद्र पाल, सभासद मुकेश पाल, सभासद रामनिवास पाल, परमाल, आदेश चौधरी, रॉकी ठाकुर, सचिन राजपूत, मनीष, अशोक, विजय चौधरी, मुकेश शर्मा, बबलू, डॉक्टर शकील, नंदू कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
 
close