Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

'सुमन' कार्यक्रम | महिलाओं व बच्चों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा 


  • निवारणीय मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एक पहल। 
'सुमन' कार्यक्रम | महिलाओं व बच्चों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा


24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद।। जनपद में सुमन योजना को पूर्ण रूप से सफल बनाने उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में विगत दिवस देर शाम संबंधित अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करते हुए सरकार के सुमन कार्यक्रम का जनपद की पात्र महिलाओं एवं बच्चों तक लाभ पहुंचाने के संबंध में दिए गए। स्पष्ट निर्देश सरकार के मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व आश्वासन 'सुमन' कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक जिला अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व आश्वासन 'सुमन' कार्यक्रम के अंतर्गत अब निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक माता एवं शिशु तक होगी।  इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुमन यानि सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, प्रसव के छह माह बाद तक की महिलाएं एवं बीमार नवजातों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करायी जाएगी।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह ने जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन जागरूकता के आभाव में कई बार समुदाय के लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। अब सुमन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाएं, प्रसव के बाद 6 माह तक महिलाएं एवं बीमार नवजातों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी देना है।
 
इस पहल में पहल मातृ और नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के आश्वासन वितरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें नि:शुल्क व्यापक स्वास्थ्य पहुंच और गुणवत्ता परक देखभाल सेवाएं, सेवाओं के इनकार के लिए शून्य सहिष्णुता तथा महिलाओं के आत्म निर्णय, गरिमा, भावना, चयन और प्राथमिकता आदि के लिए सम्मान के साथ-साथ जटिलताओं के आश्वासन प्रबंधन को शामिल किया गया है।
सुमन के अंतर्गत मिलने वाला लाभ जिसमे  किसी भी लापरवाही के लिए शून्य सहिष्णुता, मौजूदा पहलों (जेएसएसके, पीएमएसएमए, लक्ष्य, एफआरयू, आदि) का एकीकरण, महिलाओं के आत्मनिर्णय, गरिमा, भावना और चयन के लिए सम्मान, 100% मातृ मृत्यु सूचना और समीक्षा, शिकायत निवारण तंत्र, ग्राहक प्रतिउत्तर तंत्र विजेताओं को पुरस्कार

सामुदायिक स्तर परमातृ मृत्यु सूचना, सामुदायिक भागीदारी और मेगा आईईसी/बीसीसी अंतः क्षेत्रीय अभिसरण आदि है। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि संबंधित योजना के संबंध में पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद की सभी महिलाएं एवं छह माह तक के बच्चों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ अक्षर से प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकार की इस योजना को जनपद में मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य योजना तैयार करते हुए इसे अंतिम रूप प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एनके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close