लोनी | पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
तीन माह पूर्व मांगी गई थी रंगदारी मुकदमा हुआ था दर्ज।
24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
तीन माह पूर्व थाना ट्रानिका सिटी इलाके की विजय विहार चौकी क्षेत्र में फैक्ट्री संचालक से पांच लाख की रंगदारी मागने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की जामा तलाशी में तंमचा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बिजय विहार में दिनेश पुत्र गंगादत्त की फैक्ट्री है 23 मार्च शाम को एक धमकी भरा फोन आया और पांच लाख रुपए मांगे न देने पर जान से हांथ धोने की धमकी दी। पीड़ित दिनेश उसी समय ट्रानिका सिटी थाने पहुंचे और आपबीती सुनाई पुलिस ने उस नंबर को तकनीकी प्रक्रिया से बदमाशों का खोज लिया और पीड़ित की तहरीर पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
बदमाश पुलिस के हाथ तीन महीने तक नही चढे। पुलिस बराबर उनकी तलाश में थी। जैसे ही बदमाशों का तकनीकी प्रक्रिया से पता चला पुलिस तत्काल पुलिस ने अगरौला गांव से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम नितिन पुत्र ब्रहमसिंह व सुमित पुत्र सतपाल निवासी अगरौला बताया पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन