Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सरकार की गलत नीतियों के विरोध में करेंगे जिला कार्यालय का घेराव-पं. सचिन शर्मा


  • महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता में त्राहिमाम।
सरकार की गलत नीतियों के विरोध में करेंगे जिला कार्यालय का घेराव-पं. सचिन शर्मा


24x7 Ghaziabad News
यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को विनय सिंह व खालिद अंजुम संबंधित अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। 19 जुलाई दिन सोमवार को सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में जिला कार्यालय गाजियाबाद का घेराव किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से हजारों किसान जिला कार्यालय पर पहुंच रहे हैं।

आए हुए किसानों के समूह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता द्वारा संबोधित किया जाएगा और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा व जिला अध्यक्ष अमित कसाना  के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी गाजियाबाद को दिया जाएगा।
इस मौके पर (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा ने बताया पिछले कई वर्षों से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई है केंद्र सरकार और राज्य सरकारॉ ने मिलकर टेक्स् टेरर(कर आतंक) फैलाया हुआ है जिसकी वजह से देश की जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है फसल की उत्पादन लागत  में कहीं अधिक वृद्धि हो चुकी है किसान की आय नकारात्मक स्तर पर पहुंच चुकी है किसान शहरों में पलायन करके मजदूरी करने पर मजबूर है और किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहा है।

पिछले 8 महीने से किसानों के द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन सरकार की बदनियति की वजह से किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया है अनेक किसानों के शहीद होने के बावजूद केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता का त्याग नहीं कर पा रही है लगता है वह केवल पूंजीपतियों के लिए ही चुनी गई है देश की आम जनता की सुविधा से उसका कोई लेना-देना नहीं है जो बेहद ही निराशाजनक और गंभीर बात है।

पिछले 2 वर्षों से देश की जनता पर कोरोना महामारी की वजह से भीषण विपत्ति छाई हुई है। लेकिन केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल में वृद्धि करके आम जनता को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है इन्हीं सब विषयों को लेकर भारतीय किसान यूनियन हमेशा की तरह सरकार की गलत नीतियों का विरोध स्वरूप सात सूत्रीय  मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित करेगी।

मांगे इस प्रकार हैं-

1 -तीनों कृषि कानूनों को वापस या जरूरी संशोधन किया जाए।

2 -प्राइवेट स्कूलों के द्वारा बंद रहे कार्यकाल की ली जा रही फीस माफ हो।

3 -लोनी व भोपुरा विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।

4 -लोनी क्षेत्र में ठप्प हुए विकास कार्यों को अविलंब शुरू किया जाए।

5 -लोनी क्षेत्र में जल निकासी की भीषण समस्या को हल किया जाए।

6 -वृद्ध किसानों को समान रूप से 5000 रुपए पेंशन दी जाए।

7- किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा की फ्री व्यवस्था की जाए।

इस मौके पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जिला अध्यक्ष अमित कसाना अंकुर चौधरी अनिल बैसला, ललित शर्मा रोबिन मावी नरेंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close