Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्यों की हो रही है अनदेखी | SDM लोनी को सोपा ज्ञापन।

24x7 Ghaziabad News

लोनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लोनी वार्ड संख्या 23 स्थित कृष्णा बिहार फेस 2 में विकास कार्यो की अनदेखी को लेकर शुक्रवार संस्था के चेयरमैन अजय सिंह अजय सिंह की अनुपस्थिति में जनतंत्र एवं न्याय परिषद की टीम ने उपजिलाधिकारी के समक्ष विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन दिया।

देखिए वीडियो 👇



प्रमोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 23 का मुख्य मार्ग मैन 40 फुटा रोड कृष्णा विहार फेस टू विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। उक्त प्रकरण से संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराए जाने के पश्चात भी आज तक कोई सुनवाई नही है।  

यह भी पढ़ें:- 2 चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें:- चौकी से ही चुरा ले गया इंसास राइफल, गिरफ्तार

उनका कहना है कि उक्त कॉलोनी में लगभग पर 10000 परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने के लिए विवश है। उक्त कॉलोनी का मुख्य मार्ग होने के कारण मार्ग से अधिकांश लोगों का आवागमन रहता है। जिसके चलते इस मुख्य मार्ग पर कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है।


बरसात के मौसम में नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा सफाई जल निकासी की व्यवस्था न कराए जाने के कारण यह मुख्य मार्ग गंदगी और पानी से हर मौसम में भर जाता है। जिस कारण उक्त क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका बनी रहती। आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।


जनतंत्र एवं न्याय परिषद की टीम का कहना है कि जब तक लोनी में निवास कर रहे परिवारों से जुड़ी मूलभूत सुविधा जनता को नहीं मिल जाती हैं तब तक हमारी मुहिम आखरी सांस तक जारी रहेगी। जनता की आवाज को संबंधित अधिकारियों के समक्ष जनतंत्र एवं न्याय परिषद के बैनर तले उनकी मांगों को रखते रहेंगे। 


इस मौके पर लोनी प्रभारी गजराज सिंह, लोनी उपाध्यक्ष फरमान खान, टीम अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, कलीम वार्ड 55 अध्यक्ष, निसार वार्ड 54 अध्यक्ष, दीपांशु माहेश्वरी, बबलू वर्मा, राकेश शर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close