भारत सिटी फेज 2 में फैली गंदगी का बीमारियों को खुला आमंत्रण।
- 300 परिवार की जिंदगी खतरे में।
- बंद पड़े निर्माण में गंदगी और दूषित पानी का लगा है अम्बार।
24x7 Ghaziabad News
भारत सिटी फेस 2, टीला मोड़, गाजियाबाद स्थित सोसाइटी के अधूरे पड़े कार्यों नें यहाँ रह रहे 300 निवासियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। यहां पर निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षोँ से बंद पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा का सारा पानी और कूँड़ा कचरा टावरों के बेसमेंट में जमा हो गया है जो कि सड़ रहा है और बीमारियों को खुला आमंत्रण दे रहा है। यहां पर जहां तहां अधूरे पड़े निर्माण से निकले सरिये किसी दिन बहुत घातक साबित हो सकते हैं।
देखिए वीडियो 👇
भारत सिटी फेज 2 के निवासी अभी तक बिल्डर (बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर) द्वारा वादा किये गए और प्रस्तावित किसी भी सुविधा को प्राप्त नही कर पाए है। जबकि बिल्डर द्वारा सभी 300 निवासियों से पूरे पैसे लिए चार वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है। यहां पर अभी तक सीवरेज (एसटीपी), कार पार्किंग, क्लब हाउस, पोडियम आदि का निर्माण तो दूर, उचित चारदीवारी तक नही बनाई गई है जिसके कारण निवासीगण असुरक्षा में जीने को मज़बूर हैं।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन भी केवल बिल्डर के हित का ध्यान रखता है और निवासियों द्वारा उठाई गयी तमाम समस्याओं को नजरअंदाज करता है। जब की फ्लैट खरीदारों नें सभी तरह के टैक्स और शुल्क आदि का भुगतान कर दिया है तो उन्हें उनकी उचित मांगों को जल्द दिलाने में प्रशासन को मदद अवश्य करनी चाहिए।
विज्ञापन