Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी पुलिस ने 24 घंटे में आदिल के हत्यारे को किया गिरफ्तार


लोनी पुलिस ने 24 घंटे में आदिल के हत्यारे को किया गिरफ्तार

  • शनिवार अलसबह चाकू से गोदा हुआ शव मिला था 
  • पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लोनी कोतवाली पुलिस ने शनिवार अलसुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर सबको नाले में फेंक दिया गया था पुलिस ने तत्काल प्रभााव से घटना की छानबीन शुरू कर दी तथा मृतक की पहचान आदिल 32 वर्ष पुत्र शाहिद निवासी आर्य नगर थाना बॉर्डर के रूप में हुई थी पुलिस हत्यारे की तलाश में थी मृतक के परिजनों ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को ही पुलिस ने हत्या का आरोपी मोइन पुत्र गयूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया शनिवार सुबह चाकू से गोदा हुआ शव मिला था। जिसकी पहचान भी हो गई थी परिजनों ने मुकदमा भी दर्ज कराया था पुलिस हत्यारे की तलाश में थी कि रविवार को ही चार खंबा प्रेम नगर के पास से हत्यारे को आरोपी मोइन को दबोच लिया। वह शातिर किस्म का अपराधी है। जामा तलाशी में हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मृतक के रक्त रंजित कपड़ों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close